मेष: आज के ग्रह गोचर के अनुसार आप सात्विक विचारों से युक्त होंगे। जिससे आप अपने काम और व्यापार को और सही ढंग से करने में लगे हुये होंगे। हालांकि ग्रहीय गोचर के दैनिक भ्रमण के अनुसार आपको आज गुस्से से बचने की जरूरत होगी। किसी बात में झगडऩे से बचें। आज धर्म कार्य एवं परोपकार करने का मन होगा।
वृषभ: आज आपके भावगत दैनिक गोचर में चन्द्रमा अच्छे परिणामों को देने की तैयारी कर चुके हैं। जिससे आप अपने घर एवं परिवार के साथ खुश होंगे। और अपने कामों को और तरीके से करने में सक्षम होंगे। आज के चन्द्र गोचर के अनुसार आपको भूमि एवं पैतृक सम्पत्ति का लाभ होगा। यह दिन आपके लिये लाभकारी होगा।
मिथुन: आज इस राशि में चन्द्रमा अपने गोचर के कारण जहां कुछ शुभ देने वाले होगे। वहीं सेहत में आंखों की खुजली एवं अन्य परेशानियों की स्थिति होगी। हालांकि आपकी सुंदरता बनी हुई होगी। घर परिवार को उन्नतशील बनाने के लिये अधिक प्रयासों को करना होगा। पे्रम संबंधों के प्रति आपका आकर्षण बढ़ा हुआ होगा।
कर्क: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो कार्य एवं व्यापार के सिलसिले में दूर दराज की यात्राओं को देने वाला होगा। बहुत सम्भव है। आप अपने घर से बाहर यात्रा में ही आज का दिन लगा देंगे। हालांकि अधिक अर्थ व्यय की स्थिति आपको परेशान करने वाली होगी। निजी संबंधों में तनाव हो सकता है।
सिंह: आज इस राशि में चन्द्रमा का गोचर आय भावगत होगा। जिससे इस राशि वाले अच्छे लाभ की तरफ बढ़ते होंगे। कार्य एवं व्यापार जिससे आप संबंधित है। उस क्षेत्र में आज अच्छे लाभ की उम्मीद बनी हुई है। वही घर एवं परिवार के साथ बढिय़ा तालमेल बना हुआ होगा। पे्रम संबंधों के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा।
कन्या: आज इस राशि से कर्मभाव गत चन्द्र का गोचर होगा। जो अपने आप में बड़ा ही। शुभ्रप्रद एवं कर्म क्षेत्र में सिद्धि देने वाला होता है। राहू का गोचर होने से यह ग्रहण की स्थिति होगी। जिससे कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में आपको मशक्कत करनी पड़ेगी। आज का ग्रहीय गोचर आपके मान एवं सुख को बढ़ा कर ही दम लेगा।
तुला: आज इस राशि से भाग्यभाव गत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके लिये बड़ा ही हित साधक एवं कार्यों को पूर्ण करने वाला होगा। जिससे आप कुछ धर्म के कामों को करने में ध्यान देंगे। आपकी ख्याति और बढऩे के अवसर होंगे। आज आपको कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में अच्छा लाभ होन की स्थिति बनी हुई होगी।
वृश्चिक: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको इधर-उधर की यात्राओं में जाने के अवसर देगा। हालांकि आपको कुछ न कुछ सेहत के मामलों में परेशानी की स्थिति हो सकती है। आज कुछ लेन-देन के मामलों को पूरा करने एवं संबंधित क्षेत्र के व्यापार को बढ़ाने में अधिक धन व्यय की स्थिति होगी।
धनु: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा का भ्रमण। पुरूष वर्ग के लिये ही नहीं अपितु महिलाओं को भी अनुकूलता से पुष्ट करने को तैयार होगा। जिससे घर परिवार में सुख एवं सामंजस्य स्थापित होगा। व्यापार के क्षेत्रों मे आपको लाभ होगा। आप कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में कुछ विशेष मामलों में यात्रा को तैयार होंगे।
मकर: आज इस राशि से रोग भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो अपने आप में कुछ परेशानियों को होने के संकेत दे रहा है। हालांकि आप इन परेशानियों से निजात पा लेंगे और अपने कामों को रोज की ही तरह करने में व्यस्त होंगे। बहुत सम्भव है आपको किसी रिश्तेदार के यहां उनके निमंत्रण में जाना हो सकता है।
कुम्भ: आज इस राशि से विद्याभावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। जिससे आप अपने ज्ञान एवं सूझबूझ को और पुष्ट करने में संलग्न होंगे। आज आपको अच्छा धन लाभ होगा। पढऩे एवं साक्षात्कार के मामलों में आज का दिन अच्छे परिणामों के संकेत दे रहा है। प्रयासों को तीव्र करें। निजी संबंध मधुरता से पुष्ट होंगे।
मीन: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो अपने आप में कार्य एवं व्यापार को और समृद्ध करने वाला होगा। सेहत पहले से सुखद एवं अच्छी बनी हुई होगी। वैसे राहू के साथ ग्रहण योग होने से आप माता या फिर मातृ तुल्य किसी महिला से झगड़ सकते हैं। लेन-देन के मामलों में विवाद होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------