जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : पंजाब में बीते कई दिनों से लगातार लोगों को भीष्ण गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन अब मौसम में बदलाव हुआ है। तेज धूप से लोगों को राहत मिली है। कही बादल छाए रहने और बीच-बीच में कुछ समय के लिए धूप निकलने का सिलसिला जारी है। 24 से 29 जून तक पंजाब में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ राहत देने वाला है। आने वाले सप्ताह में पंजाब में औसतन 10 मि.मी. बारिश हो सकती है लेकिन 30 जून से 6 जुलाई के बीच बारिश कम होगी और तापमान में भी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Assam Flood Video : असम में बाढ़ से हालात खराब, 5 लाख लोग प्रभावित, ऑरेंज अलर्ट जारी, देखें वीडियो
Weather Update : जून महीने में भी बारिश के रिकॉर्ड टूट गए हैं। अमृतसर में 109.7 मि.मी. बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 295 प्रतिशत अधिक है। गुरदासपुर में 75.2 मि.मी., लुधियाना में 36.1 मि.मी., कपूरथला में 62.7 मि.मी., तरनतारन में 36 मि.मी. और जालंधर में 44.4 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। पूरे पंजाब की बात करें तो अब तक जून माह ही में 43.6 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई जबकि सामान्य बारिश 31.9 मि.मी. है। पंजाब में इस वर्ष 37 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------