असम (वीकैंड रिपोर्ट) : Assam Flood Video : असम में बाढ़ से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पूरी तरह से पानी भर गया है। जिसके चलते करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम के करीब 12 जिले बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं। लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
#WATCH | Assam: Due to flood and heavy rainfall, a bridge was washed away in Tamulpur's Kumarikata area pic.twitter.com/C2PPucF61C
— ANI (@ANI) June 23, 2023
यह भी पढ़ें : Oil Tanker Overturned : नेशनल हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, गाड़ियां हो रही स्लिप
Assam Flood Video : असम के लिए मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि बक्सा, बारपेटा, चिरांग, दरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण 4,95,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें कहा गया है कि बारपेटा 3,25,600 से अधिक लोगों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित है, इसके बाद नलबाड़ी में 77,700 से अधिक लोग और लखीमपुर में लगभग 25,700 लोग पीड़ित हैं। गुरुवार और शुक्रवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है।
#WATCH | Assam: Several areas of Bajali district face severe waterlogging and flood-like situation due to incessant rainfall in the region. pic.twitter.com/mxl6nKrjge
— ANI (@ANI) June 23, 2023
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------