चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Vigilance Action Against EX CM Channi : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में चन्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। मामला गोवा में राज्य सरकार की जमीन सस्ते दाम पर पट्टे पर देने का है। चन्नी चौथे मुख्यमंत्री हैं जो विजिलेंस ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे है।
Vigilance Action Against EX CM Channi : चन्नी से पहले स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल भी विजिलेंस जांच का सामना कर चुकी है। ध्यान रहे कि भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट 1996 की धारा 17 एक के तहत कार्रवाई करने के लिए सरकार से अनुमति जरूरी होती है। चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने इस साल के शुरू में ही आय से अधिक संपत्ति और उनके कार्यकाल में लिए गए फैसलों के खिलाफ जांच शुरू की थी। विजिलेंस उन्हें कई बार पूछताछ के लिए भी बुला चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------