दसूहा (वीकैंड रिपोर्ट): थाना दसूहा के गांव नवी आबादी गालोवाल में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब रड़ा टाहली से शादी करवाने आए दूल्हे की पहले ही दो शादियां होने का परिवार सदस्यों को पता चला तो दोनों परिवारों का आपसी झगड़ा होने लगा तो बात दसूहा थाने तक पहुंच गई।
विवाह के लिए लावां लेने आए दूल्हे को उसके परिवारिक सदस्यों और बारातियों समेत ए.एस.आई. जसवीर सिंह, एस.आई. बलविन्दर कौर ने पुलिस पार्टी समेत उनको थाने लाया गया। जिस लड़की के हाथों पर मेहंदी और चूड़ा डाला हुआ था यह बात सुनकर बहोश हो गई। जिसको परिवारिक सदस्यों ने सिविल अस्पताल दसूहा में दाखिल करवाया। गांव के सरपंच लखवीर सिंह, पंच जतिन्दर सिंह और अन्य गांव वासियों ने बताया कि लड़की के परिवार वाले बहुत गरीब हैं और गांव के सहयोग से यह विवाह होना था।
लड़की की माता व भाइयों ने बताया कि दूल्हे के परिवार वालों ने यह बात छुपा के रखी थी। जबकि दोनों परिवारों की गांव की पंचायत व अन्य लोगों की तरफ से राजीनामा करवाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंधी जब थाना प्रमुख गुरदेव सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यदि लड़की और लड़के के परिवारों में समझौता नहीं होता तो इस सम्बन्धित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------