चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : SGPC Election : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने SGPC चुनाव के लिए वोटर सूचियों में संशोधन करने और नई वोटें बनाने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से चुनाव करवाने के लिए रास्ता साफ होगा जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई शिरोमणि कमेटी सिखों के मामलों की बागडोर संभाले। मुख्यमंत्री ने 21 से वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का किया ऐलान किया है।
SGPC Election : एसजीपीसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के एलान के तुरंत बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि वह अगर एसजीपीसी का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन इसके लिए वह केजरीवाल से इजाजत ले लें। शिअद की ओर से कहा गया- जहां तक एसजीपीसी के चुनाव के लिए वोट बनाने का सवाल है, ये हिदायतें तो 25 मई 2023 को ही जारी हो चुकी थीं और उसके बाद प्रक्रिया शुरू करना सरकार का फर्ज है। इसमें आपके अनावश्यक बयान का क्या मतलब है? शिअद एसजीपीसी चुनाव का हमेशा स्वागत करता है और हमारी तैयारी भी पूरी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------