
रोहतक (वीकैंड रिपोर्ट) : Ram Rahim Sacrilege Case : रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बेअदबी मामलों की जांच कर रही पंजाब पुलिस की SIT ने डेरा प्रमुख को बाकी दोनों घटनाओं पावन स्वरूप की बेअदबी करने व विवादित पोस्टर लगाने में भी नामजद कर लिया है और इन दोनों घटनाओं में भी राम रहीम के खिलाफ SIT ने फरीदकोट अदालत में पूरक चालान पेश कर दिया है। अदालत ने डेरा प्रमुख को चार मई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश होने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें : AAP Rajya Sabha Candidates – LPU के वॉइस चांसलर, क्रिकेट हरभजन सिंह सहित इन 5 चेहरों को मिली राज्य सभा में जगह
बरगाड़ी बेअदबी मामले में कुल 3 घटनाएं सामने आई थीं। सबसे पहले एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से पावन स्वरूप चोरी किया गया था और 24 सितंबर 2015 को इसी गुरूद्वारा साहिब के बाहर विवादित पोस्टर लगाकर बेअदबी करने की धमकी दी गई थी। कुछ समय बाद 12 अक्तूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई थी। इन घटनाओं के संबंध में थाना बाजाखाना में क्रमवार FIR नंबर 63, 117 व 128 दर्ज है।
Ram Rahim Sacrilege Case : इन तीनों घटनाओं में पंजाब पुलिस की SIT ने डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) के अनुयायियों को गिरफ्तार किया था और पावन स्वरूप चोरी केस (FIR नंबर 63) में डेरा प्रमुख समेत डेरा की राष्ट्रीय कमेटी के तीन सदस्य भी नामजद हैं। इस केस में डेरा प्रमुख से सुनारिया जेल में पूछताछ भी की जा चुकी है। अब SIT ने डेरा प्रमुख को बाकी दो घटनाओं (FIR नंबर 117 व 128) में भी नामजद किया और अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया है। डेरे की राष्ट्रीय कमेटी के तीनों सदस्य पहले ही तीनों मामलों में नामजद हैं और भगोड़े चल रहे हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











