
हरिके पत्तन (तरनतारन) (वीकैंड रिपोर्ट) – Rain In Punjab : पौंग डैम और भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास-सतलुज नदियों के संगम स्थल हरिके हेड वर्क्स में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 5 अक्तूबर की रात से बढ़ रहा जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है। कल हरिके हेड वर्क्स के अपस्ट्रीम में पानी की आमद 94000 क्यूसेक थी, जो आज सुबह 8 बजे बढ़कर 1 लाख 12 हजार क्यूसेक हो गई। हरिके हेड वर्क्स के रेगुलेशन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हरिके हेड वर्क्स के अपस्ट्रीम में जलस्तर बढ़कर 1 लाख 12 हजार 235 क्यूसेक पानी हो गया है, जिसमें डाउनस्ट्रीम में 92 हजार 234 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
अधिकतर जिलों में सोमवार को हुई बारिश की वजह से मंडियों में रखा ज्यादातर धान भीग गया। मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों को नुकसान का डर सता रहा है। वहीं इस बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











