
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट): Snowfall in Jammu kashmir : उत्तराखंड में पहाड़ों में ठंडक ने दस्तक दे दी है। बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी हुई है। दोनों धामों के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर में लिपटीं हुई हैं। धाम पहुंचे श्रद्धालुओं में बर्फबारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है। यहां धरती से पहाड़ों तक, बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई देखी जा रही है। इससे पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। लोग इन पर्यटन स्थलों पर यही सोचकर जाते हैं कि अगर बर्फबारी देखने को मिल जाए तो मजा आ जाए। समय से पहले हिमपात से लेह की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
मनाली से रोहतांग होकर लेह जा रहे डीजल और पेट्रोल के टैंकर भी मढ़ी में रोकने पड़े हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों को भी प्रशासन ने रोक दिया है। गौर हो कि अन्य ट्रक अटल टनल होकर लेह जाते हैं लेकिन डीजल व पेट्रोल के टैंकर सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी रोहतांग दर्रे से होकर ही भेजे जाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











