
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Vidhansabha : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आज कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बंबूकाट जैसी गाड़ियों पर चलने वाले लोग नहीं हैं और ऐसे लोग भी नहीं हैं जो अपने पैरों पर कीचड़ भी नहीं लगने देते। बाढ़ आने से पहले ही हमारी सरकार ने तैयारी कर ली थी और हमने मंत्रियों के समूह बनाए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गाद हटाने पर सरकार से ज़्यादा पैसा खर्च किया है।
उन्होंने कहा कि नेता वह होता है जो दुख में आगे और सुख में पीछे रहता है। जब कोविड-19 आया था, तब तत्कालीन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगा दिया था, जिस पर लिखा था कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक कोई जनसभा नहीं होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











