कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट): कपूरथला पुलिस (Kapurthala Police) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 3 ड्रग तस्करों को काबू कर 3 किलो 500 ग्राम हैरोइन (Heroin) बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 17.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
एस.एस.पी. कंवरदीप कौर ने बताया कि थाना तलवंडी चौधरियां के एस.एच.ओ. जसबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ नए तहसील कॉम्पलैक्स तलवंडी चौधरियां के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान जब एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक में सवार एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पीछा कर काबू कर लिया।
पुलिस ने ट्रक में बैठे 2 अन्य आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सलमान शेख पुत्र अब्दुल रशीद शेख निवासी शीलू जिला बारामूला, शहबाज शाह पुत्र मोहम्मद आसिफ शाह निवासी शीलू जिला बारामूला, जम्मू-कश्मीर तथा पीर मोहम्मद मकबूल पुत्र पीर जलालुद्दीन मकबूल निवासी हंदवाड़ा, जिला कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक (नं. जे.के. 05 डी 5194) को भी कब्जे में ले लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------