मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab Panchayat Election : पंजाब में ग्राम पंचायती चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें पंजाब में 15 अक्तूबर 2024 को पंचायती चुनाव होंगे, जिसके नोमिनेशन 27 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होगी और 7 अक्तूबर को नोमिनेशन वापस लिया जा सकता है। नोमिनेशन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का होगा। इस दौरान पोलिंग का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा इसके बाद नतीजा घोषित होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर यह जानकारी दी। पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई।
Punjab Panchayat Election : पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त चौधरी ने बताया कि चुनाव बैलट बॉक्स से होंगे। इसमें सरपंच और पंच के लिए 100 रुपये नॉमिनेशन फीस देनी होगी। वहीं एससी बीसी के लिए 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। सरपंच की खर्च लिमिट 30 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये की गई है, वहीं पंच की खर्च लिमिट अब 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------