
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Notice to Punjab Government on Bikram Majithia petition : बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अमृतसर में दर्ज एफआईआर में उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसमें हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मजीठिया के खिलाफ दर्ज मामले में भी नियमित जमानत याचिका दायर की जा चुकी है, जिसके बारे में फिलहाल मजीठिया के वकीलों द्वारा आगे की कोई तारीख नहीं बताई गई है।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति और मादक पदार्थों से संबंधित धनशोधन के मामले में मोहाली की एक अदालत में 40 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। यह चार्जशीट बीती 22 अगस्त को दाखिल की गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











