
मजीठा (अमृतसर) (वीकैंड रिपोर्ट) – Murder In Amritsar : पंजाब में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है। अब ताजा वारदात के तहत बीती रात करीब साढ़े दस बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पोल्ट्री फार्म पर हमला कर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोनू पुत्र हरभजन सिंह निवासी नाग नैव बीती रात अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठा था कि अचानक मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। थाना मजीठा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला अपने हाथ में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। गोली मारने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











