चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Municipal Elections in Punjab : पंजाब में सब राजनीतिक दलों को निगम चुनाव का इंतजार है। इस इंतजार के बीच नया अपडेट सामने आया है। अपडेट यह है कि निगम चुनाव नवंबर में हो सकते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी विकास कार्यों को 31 अक्तूबर तक पूरा करने का आदेश दिया है यानि सरकार के मन में कुछ जोड़तोड़ चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Punjab Govt Office and School Timings : रक्षाबंधन पर सरकार का बहनों को तोहफाः कल 2 घंटे देर से खुलेंगे पंजाब के सरकारी दफ्तर और स्कूल
Municipal Elections in Punjab : अधिकारियों ने बैठक में चुनाव 30 नवंबर से पहले करवाने को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन-जिन शहरों में निगम चुनाव होने हैं, वहां पर विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और 31 अक्टूबर से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं। जानकारी के अनुसार सरकार नवंबर शुरू होते ही चुनाव की घोषणा कर सकती है। वैसे पंजाब में जिन जिलों में निगम चुनाव होने हैं वहां पर विकास कार्य तेजी से पूरे करवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Govt Office Strike : पंजाब के सरकारी दफ्तरों में जाने से पहले अवश्य पढ़ लें यह खबर, कहीं आपका दिन न हो जाए खराब
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------