साहनेवाल (वीकैंड रिपोर्ट) : थाना कूमकलां अधीन आते गांव भागपुर में एक नौजवान की तरफ से शकी हालात में फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव करीब 3-4 दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था और शव के कारण चारों तरफ बदबू फैल गई, जिस कारण उसकी मौत बारे पता चल सका।
जानकारी देते हुए थाना प्रमुख परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमरिन्दर सिंह (32) पुत्र जगजीवन सिंह निवासी उक्त के रूप में हुई है। मृतक का प्रेम विवाह करीब 4 साल पहले हुआ था, जिसके बाद उसके बाकी पारिवारिक मैंबर विदेश में रहते हैं। वह दोनों पति-पत्नी ही इस घर में रह रहे थे। थाना प्रमुख ने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान सामने आया कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े कारण उसकी पत्नी अपने मायके घर चली गई, हो सकता है कि मानसिक परेशानी का शिकार होकर अमरिन्दर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हो। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव सिविल अस्पताल भिजवा दिया है, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के असली कारणों बारे पता लग सकेगा। थाना प्रमुख ने बताया कि शव की हालत देख कर कहा जा सकता है कि वह 3-4 दिन पुराना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------