
राजपुरा (वीकैंड रिपोर्ट)- Ganja worth Rs 50 lakh seized at Shambhu border : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुरा के शंभू बॉर्डर से लगभग 186 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। डीआरआई टीम ने इस बड़ी खेप के साथ 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज राजपुरा कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायाधीश ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजने के आदेश दिए। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, उन्हें खुफिया सूत्रों से गांजे की एक बड़ी खेप की तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी।
इसी सूचना के आधार पर डीआरआई टीम ने शंभू हाईवे पर नाकाबंदी कर 2 संदिग्ध वाहनों को रोका और उनकी तलाशी ली। तस्करों ने गांजा छिपाने के लिए वाहनों के अंदर एक गुप्त केबिन जैसा ढांचा बनाया हुआ था, जिसे बेहद तकनीकी तरीके से छिपाया गया था ताकि जांच के दौरान पकड़ा न जा सके। गहन जांच के बाद डीआरआई टीम ने दोनों वाहनों से कुल 186 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह गांजा तस्करी के लिए लुधियाना ले जाया जा रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











