नाभा (वीकैंड रिपोर्ट): आज की नौजवान पीढ़ी जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपना भेस बदल कर कमाई करने में जुट गई है। यह नौजवान पीढ़ी किस तरह पैसे इकट्ठा कर रही है, इसकी ताज़ा मिसाल नाभा में उस समय देखने को मिली, जब सूट डाल कर लोगों के पास से बधाई मांगने वाला एक नौजवान किन्नरों के हाथ चढ़ गया। इसके बाद असली किन्नरों ने इस नकली किन्नर का भरे बाज़ार में जमकर पिटाई की।
नाभा के बौड़ें गेट मुख्य बाज़ार में किन्नरों ने नकली किन्नर को सड़क पर घसीट -घसीट कर थप्पड़ों के साथ उसकी मारपीट की परन्तु नकली किन्नर वहाँ से भाग निकला। असली किन्नरों का आरोप है कि यह नकली किन्नर है और यह हमारी रोज़ी -रोटी का मजाक बना गलत फायदा उठा रहे और लोगों से पैसे इकठ्ठा कर रहा है।
किन्नर ने बताया कि यह नकली किन्नर पहले भी इसी तरह करते पकडा गया था और इस ने लिखित रूप में नाभा कोतवाली में माफ़ी माँगी थी और दावा किया था कि वह आगे से इस तरह का काम नहीं करेगा परन्तु फिर भी वह अपनी हरकत से बाज़ नहीं आया। इस मौके नाभा के किन्नर अणु ने बताया उक्त नकली किन्नर की हरकतों करके वह जब भी गाँवों, सहर में अपने यजमाना के पास जाते हैं तो पता लगता है कि वह पहले ही बधाई ले गया। इस मौके नाभा के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इस मामले के बारे जांच की जा रही है और आगे की बनती कार्यवाही की जायेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------