अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Engineering in Punjabi : पंजाब के छात्र अब पंजाबी में भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की ओर से विज्ञान व टेक्निकल शब्दावली आयोग नई दिल्ली के साथ मिलकर इंजीनियरिंग विषय के तकनीकी शब्दों का पंजाबी में अनुवाद कर लिया गया है, ताकि अंग्रेजी के साथ-साथ विद्यार्थी पंजाबी में भी इनका अर्थ समझ सकें।
Engineering in Punjabi : स्कूल ऑफ पंजाबी स्टडी के प्रमुख डॉ. मनजिंदर सिंह ने बताया कि साइंस जैसे विषयों को पंजाबी में पढ़ाने के प्रयास के तहत शब्दों का पंजाबी में अनुवाद किया गया है, क्योंकि किसी भी विषय को सबसे ज्यादा अपनी भाषा में ही आसानी से समझा जा सकता है। इसका उदाहरण दुनिया के कई देशों जापान, चीन, रूस व फ्रांस आदि में मिलता है। यह सारे देश अपनी भाषा में ही पढ़ाई करवाते हैं। किसी भी तरह के ज्ञान को अगर मातृ भाषा में समझाया जाए, तो इसे आसानी से ग्रहण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 50 हजार तकनीकी शब्दों का अनुवाद किया जा चुका है। आने वाले एक-दो साल तक पंजाबी में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पंजाबी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का विकल्प रहेगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले कोशिश है कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पंजाबी में शुरू हो जाए, ताकि प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------