
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Dispute in PPR Market : महानगर में पीपीआर मार्किट अक्सर विवादों में रहती है। आए दिन मार्किट में लड़ाई झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती है। वहीं दशहरे के दिन भी झगड़ा होने की घटना सामने आई है। जहां 2 पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने कुछ अन्य साथियों को घटना स्थल पर बुला लिया। जहां जमकर दर्जन भर युवकों ने 2 युवकों की पिटाई की। इस दौरान एक युवक की पगड़ी उतार दी गई।
वहीं सिख युवक के साथी के कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं युवक की चप्पलों से पिटाई की गई। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह आंखों के सामने हो रहे झगड़े को पहले अनदेखा करती हुई दिखाई दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्ष झगड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कर्मी वहां पर झगड़े को अनदेखा करते हुए अपने दस्तावेज को देख रहा है। इस दौरान काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया। लेकिन उक्त हमलावारों ने पुलिस के सामने भी युवक को चप्पलें मारी। घटना को लेकर जब पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधे दिखाई दी। पीपीआर मार्किट में इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











