
मास्को (वीकैंड रिपोर्ट)- Putin Supports India : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि वो इस साल दिसंबर की शुरुआत में होने वाली अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ करते हुए पुतिन ने अमेरिका और यूरोपीय नेताओं पर भी हमला किया। पुतिन ने भारत की विदेश नीति और प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता की खुलकर सराहना की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह रणनीति अंततः विफल होगी। पुतिन ने कहा कि भारत और चीन जैसे देश आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी हैं। ये दोनों देश कभी भी अपमान नहीं सहेंगे।
व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘भारत के लोग हमारे साथ संबंधों को नहीं भूलते, ऐसा मेरा मानना है। करीब 15 साल पहले, हमने (रूस और भारत) विशेष रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी, और दोनों देशों के संबंधों का यही सबसे अच्छा वर्णन है। प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत समझदार नेता हैं जो पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं। भारत के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करना रूस की प्राथमिकता है।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











