फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट): फरीदकोट यूथ कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पर बाइक सवार युवकों द्वारा सरेआम गोलियां चलाई गई । इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पर बाइक सवार युवकों ने 11 राऊंड फायर किए, जिसमें से 6 गोलियां गुरलाल सिंह के लगी। इलाके में फायरिंग होते ही हड़कंप मच गया तथा यहां के लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आते ही गुरलाल सिंह की जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। यह भी बताया जा रहा है कि गुरलाल सिंह विधायक कुशल दीप सिंह ढिल्लो के बेहद करीबी है तथा हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भी गुरलाल सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस मामले को राजनीतिक तौर पर रंजिश होने की संभावना को लेकर जांच कर रही है। फिलहाल गोली मारने वाले नकाबपोश युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है ताकि हमला करने वालों की पहचान हो सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------