
अजनाला (वीकैंड रिपोर्ट)- Criminal Arrest in Punjab : एसएसपी अमृतसर देहाती जिला मनिंदर सिंह आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर रमदास थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौलें, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सतनाम मसीह और विशाल मसीह दोनों निवासी गांव गुरचक (गुरदासपुर) और राजा मसीह निवासी गांव कुरालियां (अजनला) के रूप में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ रमदास थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभी ये पता नहीं चला है कि आरोपी ये हथियार कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











