
नॉर्वे (वीकैंड रिपोर्ट) – Mirabai Chinu won the silver medal : नॉर्वे के फोर्डे में हो रही विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने यहां 199 किलोग्राम वजन उठाया है।
चानू ने 49 किग्रा वर्ग से नीचे आकर यह उपलब्धि हासिल की। स्नैच में चानू को संघर्ष करना पड़ा और वह दो बार 87 किग्रा उठाने में असफल रहीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपनी लय वापस पाई और तीनों प्रयासों में सफल रहीं। पिछली बार उन्होंने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में 115 किग्रा भार उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था।
उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल और थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। थान्याथॉन सुकचारोन ने भी शानदार खेल दिखाया और वह चानू से सिर्फ एक किग्रा पीछे रहीं। इस तरह उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











