चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Cabinet Swearing : पंजाब में नवनियुक्त AAP सरकार की 10 विधायकों ने शनिवार को कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ ले ली है। महिला विधायक डॉ. बलजीत कौर ने भी मंत्री पद की शपथ ली। CM Bhagwant Mann की कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजभवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भगवंत मान के बच्चे भी शामिल हुए। CM मान ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 10 विधायकों के नाम और उनकी तस्वीर टि्वटर पर एक दिन पहले साझा की थी।
भगवंत मान ने कहा पंजाब की AAP सरकार में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है। हमें रंगला पंजाब बनाना है।
यह भी पढ़ें : CM Bhagwant Mann New Announcement – भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत मान का बड़ा ऐलान, आप ऐसे दर्ज करा सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत
CM Cabinet Swearing : भगवंत मान की कैबिनेट में ये शामिल –
पंजाब की नई सरकार में जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली उसमें AAP के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा प्रमुख हैं। इस नई सरकार में बलजीत कौर एकमात्र महिला मंत्री हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह ईतो, विजय सिंघला, लाल सिंह कटरौचक, गुरमीत सिंह मीत हायर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस भी मंत्री पद की शपथ ली।
बलजीत कौर ने हाई कमान को कहा धन्यवाद –
AAP नेता ब्रह्मशंकर जिंपा और हरजोत सिंह बैंस ने भी पंजाब कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। पंजाब मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा मैं पंजाब के लोगों और पार्टी हाई कमान को धन्यवाद करती हूं। यह AAP की अच्छी मानसिकता है कि उन्होंने एक महिला को कैबिनेट में शामिल किया है। मैं अपने सभी कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। एक महिला और डॉक्टर के रूप में मैं महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी।
पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा। पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है। हमें रंगला पंजाब बनाना है। pic.twitter.com/Z5wDmD9Zpg
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 18, 2022
CM Cabinet Swearing; AAP विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ –
AAP नेता हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह इतो, डॉ. विजय सिंगला ने पंजाब कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली। AAP नेता लाल चंद कतारुचक, गुरमीत सिंह मीत हायर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर ने भी शपथ ली।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------