नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट) : Celebrated World Environment Day 5 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है। Honourable Civil Surgeon Dr. Gurdeep Singh Kapoor के दिशा- निर्देशो तहत Senior Medical Officer Dr. Geetanjali Singh और Dr. Usha Kiran के नेतृत्व में Community Health Center राहों की तरफ से World Environment Day मनाया गया। इस वर्ष World Environment Day का मुख्य विषय ‘वातावरण प्रणाली को दोबारा स्थापित करना’ है। इस अवसर पर Senior Medical Officer Dr. Geetanjali Singh ने प्रत्येक नागरिक से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े : Money laundering gang active – कार सवार ध्यान दें, झूठे हादसे का सीन क्रिएट करके पैसे ऐंठने वाला गिरोह सक्रिय
प्रदूषित वातावरण और प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया Celebrated World Environment Day
हमें हर कीमत पर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर Senior Medical Officer Dr. Usha Kiran ने आम जनता को प्रदूषित वातावरण और प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ-साथ Humans के लिए भी खतरा बनता जा रहा है जिसके कारण लोग तरह-तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : HMV Organized Webinar on Critical Thinking – एच.एम.वी. द्वारा क्रिटिकल थिंकिंग पर करवाया गया सेमिनार
इस दौरान Rural Medical Officer Dr. Ranjit Harish और Dr. Gurpinder Kaur ने कहा कि पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से भूमि में अधिक से अधिक Greenery लाने की जिम्मेदारी लेने की भी अपील की। World Environment Day सभी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वे अपने घर और पड़ोस में पर्यावरण को बचाने के लिए क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर Nursing Officer Usha Rani एवं MPHW (मेल) Mandeep Singh सहित Health Department के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संसार में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए भारत सहित पूरे विश्व में 5 जून को वातावरण दिवस मनाया जाता है इस अवसर लोग पौधे लगा कर इस दिन को एक त्यौहार की तरह मानते हैं।