चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Weather Alert : पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। इतना ही नहीं, इन 5 दिनों में पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर जाएगा। बारिश को लेकर अभी तक कोई अलर्ट या जानकारी साझा नहीं की गई है।
पठानकोट के अलावा बठिंडा में 4.6 डिग्री और गुरदासपुर में 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।म मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट और रूपनगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के ज्यादातर जिलों में तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है।