जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : HMV Organized Webinar on Critical, Thinking Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya की Institute Innovation council की ओर से Principal Prof. Dr. Ajay Sareen की अध्यक्षता में Critical Thinking विषय पर online session का आयोजन किया गया। बतौर Resource Person Pratap Rajput उपस्थित थे। IIC President Dr. Anjana Bhatia ने उनका स्वागत किया। Pratap Rajput ने थिंकिंग प्रक्रिया पर बात करते हुए Critical Thinking के बारे में बताया।
Critical Thinking हमारे सोचने का ही एक तरीका है जिसमे हम एक logical and independent सोच के साथ किसी समस्या का हल निकालते हैंl इसमें हमें अपनी सोच का इस तरह विकास करना होता है कि हम अपने दिमाग में आए आईडिया को सही रूप दे सकेंl Critical Thinking में आपको सामने की स्थिति की हर बारीकी समझते हुए complete presence of mind के साथ किसी उचित हल तक पहुंचना होता हैl
Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya उन्होंने कहा कि Critical Thinking की प्रक्रिया के माध्यम से हम आसानी से सब कुछ स्वीकार नहीं करते अपितु प्रश्न पूछते हैं तथा तथ्यों पर आधारित परिणाम तक पहुंचते हैं। HMV Organized Webinar on Critical Thinking, उन्होंने आल्बर्ट आइंस्टाइन की Theory पर भी चर्चा की जिसके अनुसार हम एक ही सोच प्रणाली से किसी समस्या को हल नहीं कर सकते। छात्राओं ने इस यात्रा के विभिन्न पड़ावों को समझा और सवाल भी पूछे। Principal Dr. Ajay Sareen ने Innovation council को बधाई दी। Navneeta ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया व webinar का संचालन भी किया।