जालंधर (बंटी भगत) : गांवों में विकास के लिए आई ग्रांट से लोगों को कोई मदद नहीं दी गई। जिससे लोगो ने आरोप लगाने शुरू किये। गांव भैनी हूसे-खां, तहसील सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला के सरपंच गुरदीप सिंह और बोहड़ सिंह बेटा दलीप सिंह, बलविंदर कौर पत्नी गुरदीप सिंह बीटा कश्मीर सिंह, हिम्मत सिंह पुत्र सुलखन सिंह सभी पंचायत मेंबर द्वारा मिल के ग्रामीण विकास के लिए जो ग्रांट आयी थी उसमे बहुत हेरा -फेरी हुई है। इस बारे में आर.टी.आई. डाली थी उससे जो सूचना प्राप्त हुई उसमे और रजिस्टर कार्रवाई में भी कटिंग की गई है।
इसका विवरण इस प्रकार है:
25000/- रूपये मास्क वितरण के पाए गए थे लेकिन कोई मास्क का बंटारा नहीं किया गया। इंटरलॉक टाइल का खर्चा 1,01,200/- रुपए, इंटरलॉक लगने की लेबर 42,300/-, नलकियों की रिपेयर के लिए 15,940/-, सीवरेज की रिपेयर के 1,06,883/- रुपए, छप्पड़ की गहराई के लिए 98650/- रुपए डाले गए हैं जबकि इनमे से कोई भी काम को पूरा नहीं किया गया है। बलविंदर सिंह के डेरे को कोई नई ईंट नहीं लगाई गई पुरानी ईंट लगाई गई है पर नई ईंट का खर्चा 2,48,62/- रुपए दिखाया गया है।
सुब्बा सिंह पुत्र कुंदन सिंह के घर से लेके वाटर सप्लाई टंकी तक गली में कंक्रीट पाने के लिए 9,06,000 रुपए की ग्रांट पास हुई। सारी रकम खर्च की गई दिखाई गई परन्तु पूरी सड़क नहीं बनाई गई है। शिंगारा सिंह के घर से लेके सरकारी मिडिल स्कूल तक गली में कंक्रीट पाने के लिए 3,07,000/- रुपए की ग्रांट पास हुई पर इस गली में कोई भी कंक्रीट नहीं पाया गया। गलियों में कंक्रीट डालने के लिए रेता का खर्च 8,84,00/-रुपए डाला गया लेकिन सारी रेता पिंड के छप्पड़ में से निकाली गई है। पंचायत घर पर 3,21,484/- रुपए खर्च किये गए। इससे ज्यादा पैसे खर्च नहीं किये गए। ऐसे ही कई और कामो को भी अधूरा छोड़ा गया है।
नरेगा में जिन्होंने काम किया उनको पूरे पैसे नहीं मिले और जिन्होंने काम नही किया उनके पूरे पैसे उनके खातों में आ रहे है। जिन्होंने नजायज पैसे लिए है उनकी पड़ताल करके उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाये। अपील की गई कि उक्त सरपंच और मेम्बरो की तरफ से पंचायत के फंडो का दुस्र्पयोग करके पंचायत को लाखो रुपए का चुना लगाया गया है, इनके खिलाफ इन्क्वायरी करके करवाई की जाये और इनकी तरफ से हडप्पी गई रकम वापिस करके पंचायत फंड में जमा करवाई जाये।