नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Unlock News – What will remain open in Delhi and what will remain closed दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर को Control में आने के बाद सोमवार से दिल्ली में Metro Train शुरू होने के साथ-साथ ही Shop, Market, Malls फिर से खुल रहे हैं। दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने शनिवार को इसका ऐलान किया है। CM Arvind Kejriwal ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है।
CM Arvind Kejriwal ने पिछले सप्ताह construction worker और factories खोली थीं। कोरोना की दशा अभी control में है। पिछले 24 घंटे में 400 केस आए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी भी 5% के करीब है। CM Arvind Kejriwal ने कहा कि आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन बहुत सारी Concessions दी जा रही हैं। Delhi Unlock News
जानिए सोमवार से दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा (Delhi Unlock News) :-
- 50% यात्रियों के साथ चलेगी Delhi Metro Train
- 7 जून 2021 से odd-even की दिशा पर Malls और Shops खुलेंगी
- दुकानों के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा
- Government Office में ग्रुप ‘ए’ अफसर 100% काम करे सकते है
- अन्य ग्रुप के 50% कर्मचारियों की होगी मौजूदगी
- Private Office भी 50% कार्यक्षमता के साथ खुलेंगे
- Stand Alone Shop और जरूरी सेवाओं वाली दुकानें ऑड ईवन की दिशा पर खोली जाएंगी
- E-Commerce से सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी खुलेंगी
ये नहीं खुलेंगे Delhi Unlock News
- school, College व अन्य Educational Institution बंद रहेंगे
- Gym, Spa व stadium व Sports Complex भी बंद रहेंगे
- राज्य में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे