फरीदकोट (विपन मित्तल) : CDS Bipin Rawat Chopper Crashed : बुधवार दोपहर आखिरकार ऐसी बुरी खबर आई की जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के कई लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, पहले ये खबर आई कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : CDS Bipin Rawat Chopper Crashed – नहीं रहे CDS बिपिन रावत, विमान हादसे में शहीद हुए देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी
जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुछ अफसर बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।शाम तक ये खबर आई कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।भारतीय जनता पार्टी फरीदकोट के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष विपन मित्तल एवं युवा मोर्चा फरीदकोट के मंडल अध्यक्ष मनीष मित्तल ने कहा रावत जी सच्चे देशभक्त थे, उनके जाने का गहरा दुख ने देश को झकझोर कर रख दिया है l
CDS Bipin Rawat Chopper Crashed : CDS रावत निधन पर बीजेपी गौ रक्षा प्रकोष्ठ पंजाब के कार्यकारिणी मेंबर प्रबोध शर्मा ने दुख जाहिर करते हुए कहां जनरल रावत बेमिसाल सैनिक थे। सच्चे देशभक्त थे और उन्होंने हमारी सेनाओं के मॉर्डनाइजेशन के लिए योगदान दिया। उनके जाने से हमें एवं पूरे देश को गहरा दुख हुआ है। देश उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।रावत का असमय निधन देश और सेना के लिए कभी न पूरी हो पाने वाली क्षति है l
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
ਵੀਡਿਓ ਬਣਾਂ ਕੇ ਫਸਿਆ ਮੱਟ ਸ਼ੇਰੋਂ ਵਾਲਾ, ਪਰਚਾ ਦਰਜ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ :-
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------