मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): अधीन सेवाएं चयन बोर्ड (सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) मोहाली की ओर से सहायक सुपरिंटेंडेंट जेल की लिखित परीक्षा अगले माह 31 जनवरी 2021 को होगी। यह परीक्षा राज्य भर में आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस परीक्षा में करीब 16 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। भर्ती परीक्षा को लेकर सिलेबस बोर्ड की बेवसाइट (Website) पर अपलोड कर दिया गया है।
सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड मोहाली (Subordinate Services Selection Board Mohali) के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि उक्त पद के लिए बीती 16 नवंबर से 7 दिसंबर पर आवेदन मांगे गए थे। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां बोर्ड की बेवसाइड (Website) पर उपलब्ध करवा दी गई है। अभियार्थी सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।
परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से हो इसको लेकर बोर्ड की ओर से सख्त नियम बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने वाले अभियार्थियों के लिए ये नए वर्ष में पहली परीक्षा होगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने की बात कही जा रही है। लेकिन परीक्षाओं के लिए अभी डेट फाइनल नहीं हुई।
कोविड 19 के कारण 2020 में सरकारी नौकरियों के लिए सिर्फ नाममात्र ही परीक्षाएं हुई। ध्यान रहे के इस साल पीएसईबी की ओर से भी बोर्ड परीक्षाओं को बीच में रोक दिया गया था। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का परिणाम भी प्री बोर्ड के परिणाम पर निकाला गया था। उम्मीद है कि अगले साल सभी परीक्षाएं तय कार्यक्रमों के तहत ली जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------