पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट): खुद को पत्रकार बता कर शिवसेना का नेता बड़े कारोवारियों को ब्लैकमेल करता रहा था। जिसके बाद जब पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो फर्जी पत्रकार बने शिव सेना के नेता को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रैप लगाना शुरू कर दिया और 1 लाख फिरौती लेते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आइए बताते है पूरा मामला
बठिंडा के थाना कोतवाली में दर्ज मामले के अनुसार नरवाना एस्टेट निवासी व कपड़ा व्यापारी रजत सिंगला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि शिवसेना नेता सतिंदर कुमार फर्जी पत्रकार बनकर उससे पैसे मांग रहा है।
शिकायतकर्ता रजत सिंगला ने कहा की वह खुद को किसी चैनल का पत्रकार बताकर बोलता था की अगर पैसे नहीं दिए तो यह खबर लगा कर बदनाम कर दूंगा। जिसके बाद रजत ने अपने दोस्त के साथ फर्जी पत्रकार शिव सेना के नेता सतिंदर कुमार को एक लाख रुपये देने गया था और साथ ही पुलिस को भी बता दिया।
यह मामला बठिंडा का है। फर्जी पत्रकार शिवसेना के नेता है जिसका नाम सतिंदर कुमार है जो की लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी मारता था जिसके बाद कई लोगों ने पुलिस थाना में आकर फर्जी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने फर्जी पत्रकार शिवसेना के नेता को पकड़ने के लिए छापा मारना शुरू कर दिया और 1 लाख की फिरौती लेते हुए फर्जी पत्रकार शिवसेना के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------