नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) देश में गर्मीयों का आगाज हो चुका है और हर रोज तापमान में वृद्धि हो रही है। दूसरी तरफ मौसम विभाग की तरफ से बारिश व बर्फबारी की चेतावनी दी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग द्वारा असम और मेघालय में तूफान आने की भी आशंका जताई गई थी। वहीं 6-7 मार्च तक पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 7 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश व ओले पड़ने की आशंका है। हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की भी संभावना जताई जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग के विज्ञानिकों (आईएमडी) की तरफ से लगातार मौसम में तेजी से बदलाव की संभावना जताई जा रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।
Current Districtwise and Stationwise nowcast at 1030IST today. (For details, kindly visit: https://t.co/w8q0AaMm0I)
If you observe any severe weather, report us at: https://t.co/5Mp3RKfD4y pic.twitter.com/2BIJgVt2VJ— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 6, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है और इसका प्रभाव शुरू हो चुका है, जिसके चलते आने वाले दो तीन दिनो में देश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------