Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Building Collapsed in Ludhiana : लुधियाना के Industrial Area गुरुवार सुबह एक पुरानी दो मंजिला जर्जर हो चुकी Factory की इमारत पूरी गिर गई। इमारत का मलवा उसके बगल वाले बेहड़े में जा गिरा। जहां करीब 80 Quarter हैं। इमारत के मलबे में 2 बच्चों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। साथ ही एक घर सहित आसपास की तीन इमारतें भी टूट गईं। सूचना मिलते ही PoliceTeams ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद फौरन मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर Mohandei Oswal Hospital में भर्ती करवाया गया।
2 साल के बच्चे समेत गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को Hospital में भर्ती करवाया गया है। Industrial Area ए में स्थित गिरने वाली इमारत पहले RT Woolen Mill थी। 3 साल पहले इसी Unit में भीषण आग लग गई थी। इस घटना के बाद इसे सील कर दिया गया था, लेकिन करीब 1 साल पहले उसे खोल कर फिर से काम शुरू कर दिया गया। मगर उसकी इमारत बेहद खराब थी, जिसके चलते गुरुवार सुबह 8:45 बजे उसका पीछे वाला हिस्सा गिर गया।
सील तोड़ कर दोबारा काम शुरू करने की की जा रही कोशिश
Building Collapsed in Ludhiana : इमारत के एक हिस्से के गिरने से साइड में बने Quarter भी गिर गए और छतें भी गिर गई हैं। मौके पर पहुंची PoliceMill के मालिक समेत कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही इमारत को सील किया था। कई दिनों से सील तोड़ कर दोबारा काम शुरू करने की कोशिश की जा रही थी। गुरुवार सुबह इमारत का एक हिस्सा गिरने के बाद SP ने दोबारा इमारत को सील कर दिया है। Moti Nagar थाने की पुलिस का कहना है कि वो इमारत मालिक के खिलाफ FIR Registered कर रही है।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.