अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Hand Grenade Found in Amritsar : इस समय की बड़ी खबर गुरू नगरी अमृतसर से है। Independence Day से ठीक दो दिन पहले अमृतसर के Ranjit Avenue Area में Hand Grenade मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस व बम निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर पहुंच कर Hand Grenade Diffuse कर दिया गया है। लेकिन किसी भी स्थिति से निबटने के लिए Amritsar High Alert घोषित किया गया है।
अमृतसर के Posh Area Ranjit Avenue में सुबह सड़क किनारे पड़ी कुछ बोरियों में Hand Grenade देखा गया। लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस में दी। सूचना मिलते ही DCP Mukhwinder Singh Bhullar व Police Team, Bomb Disposal Squad मौके पर पहुंचा। पुलिस द्वारा ईलाके सील कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते द्वारा रेत की बोरियों से तुरंत Hand Grenade को दबा दिया।
Hand Grenade Found in Amritsar : Bomb Disposal Squad ने Hand Grenade जांच के दौरान डिफ्यूज़ कर दिया गया। पुलिस द्वारा ईलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। CCTV Footage खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। जांच की जा रही है कि ये जीवित Hand Grenade यहां कैसे पहुंचा। अमृतसर मे High Alert किया गया है। DCP Mukhwinder Singh Bhullar का कहना है कि जांच की जा रही है। Hand Grenade Diffuse कर दिया गया है और सुरक्षा के लिहाज़ से ईलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------