नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Zero Tolerance On Spurious Medicines : दवाईयों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “भारत दवाओं की गुणवत्ता पर कभी मोलभाव नहीं करेगा.” उन्होंने कहा है कि भारत नकली दवाओं के मामले में ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति का पालन करता है। उन्होंने कहा कि खांसी रोकने के लिए भारत निर्मित सीरप के कारण कथित मौतों के बारे में कुछ हलकों में चिंता व्यक्त किए जाने के बाद 71 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनमें से 18 को बंद करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : SGPC vs Punjab Govt : सरकार और SGPC के बीच टकराव, गुरबाणी के प्रसारण को लेकर लागू नहीं होने दिया जाएगा मान सरकार का फैसला
Zero Tolerance On Spurious Medicines : मंडाविया का बयान ऐसे समय में आया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कफ सिरप से मौतों के मामले में सख्त कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत में नकली दवाओं के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा, “देश में गुणवत्तापूर्ण दवाओं का उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए लगातार व्यापक विश्लेषण किया जाता है। सरकार और रेगुलेटर हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहते हैं कि नकली दवाओं के कारण किसी की मौत न हो। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और हम सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम ‘दुनिया की गुणवत्ता वाली फार्मेसी’ हैं। जब भी भारतीय दवाओं के बारे में कुछ सवाल उठाए जाते हैं तो हमें तथ्यों को जानने की जरूरत होती है।”
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------