
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) – Road Accident : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में हरियाणा के एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र में पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक ढाबे पर खड़े ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। परिवार करनाल से हरिद्वार जा रहा था।
घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुँच गई है। दरअसल, करनाल के फरीदपुर गांव निवासी महेंद्र जुनेजा की कुछ दिनों पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उन्हीं की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए परिवार कार से हरिद्वार निकला था। कार में महेंद्र का बेटा पीयूष, पत्नी मोहनी, बेटा हार्दिक, बेटी अंजू, भाई राजेंद्र, भतीजा विक्की सवार थे। कार शिवा चला रहा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी इलाके में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवारों को बाहर निकाला, तब तक हार्दिक को छोड़ सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











