अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jagdeep Kamboj Goldy’s Father Arrested : जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी के पिता की भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी की गई है. विधायक के पिता सुरिंदर कंबोज पर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप है. जलालाबाद सीट पर जगदीप कंबोज गोल्डी ने सुखबीर सिंह बादल को हराया था. विधायक के पिता सुरिंदर कंबोज पर ब्लैकमेलिंग व डरा-धमकाकर वसूली का आरोप लगा है। इसकी शिकायत सुनील कुमार नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने की थी। जलालाबाद पुलिस ने विधायक के पिता पर 384, 389 व 34 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : US President Joe Biden : चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे जो बाइडन, अगले हफ्ते कर सकते हैं घोषणा
शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और गत दिन राणो भाई नाम महिला ने उसे कहा कि उसका मकान बिक गया है और उसे अब नया मकान लेना है। इसके बाद उसने राणो भाई को मोटरसाइकिल पर बिठा कर मकान दिखा दिया। शाम होते ही राणो भाई का फिर फोन आया कि उसका बेटा उसके साथ झगड़ा कर रहा है। महिला ने बताया कि उसका बेटा आरोप लगा रहा है कि वह सुनिल कुमार के साथ गलत काम करके आई है। इसके बाद सुनील कुमार को राणो भाई ने बलात्कार के आरोप में पर्चा दर्ज करने की धमकी दी।
Jagdeep Kamboj Goldy’s Father Arrested : शिकायतकर्ता इस बात से डर गया उसे फिर विधायक के पिता सुरिंदर कंबोज का फोन आया कि अगर समझौता करवाना है तो 10 लाख रुपए लेकर आ जाना, बात करवा देंगे। इस बात से डरे सुनील कुमार ने एफ.आई.आर. दर्ज करवाई। इस मामले पर विधायक गोल्डी का कहना है कि अगर कोई किसी तरह की ठगी मारता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। चाहे वह मेरा कोई रिश्तेदार ही क्यों न हो। 100 प्रतिशत कार्रवाई होगी।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------