भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट) : First Braiding Studio : मध्यप्रदेश के भोपाल में देश का सबसे पहला ब्रेडिंग स्टूडियो खुला है जहां साधु संतों की जटाएं मुफ्त में संवारी जाती है। इस ब्रेडिंग स्टूडियो को करिश्मा शर्मा नाम की एक महिला चलाती हैं। आर्टिस्ट करिश्मा शर्मा के मन में ब्रेडिंग स्टूडियो खोलने का विचार तब आया जब उन्होंने खुद जटा की लट रखना शुरू किया वो बताती हैं कि लट रखने के बाद उन्होंने महसूस किया कि इसका रखरखाव कितना ज्यादा कठिन होता है।
यह भी पढ़ें : Who is Amritpal : कौन है, कहा से आया है, क्या करना चाहता? जानें अमृतपाल के बारे में कुछ खास बातें
First Braiding Studio : ब्रेडिंग स्टूडियो खुले हुए अब करीब डेढ़ साल हो चुके हैं और इस अंतराल में यहां पर करीब 40 से अधिक साधु-संत पहुंच चुके हैं। आर्टिस्ट करिश्मा शर्मा ने कुछ साधुओं की जटाएं उनके स्थान पर जाकर ही सवारी, जिसके बाद उनके संपर्क में जितने लोगों को जटाओं में दिक्कत होती वो इस स्टूडियो में भेज देते हैं। इस काम के लिए करिश्मा कोई भी पैसा नहीं लेतीं। साधुओं की तरफ से जो भी पैसा दिया जाता है वो उसे आशीर्वाद मान कर रख लेती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साधु संत अपनी लटों को नदियों की रेत से धोते हैं। जटा-जूट रखने वाले साधु अपनी जटाओं में पारा रखते हैं जिसकी वजह से बालों में दुर्गंध नहीं आती है। उनकी जटाओं को संवारने का काम वो कर रही हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------