नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid XE Variant : देश में में कोरोना के ओमिक्रोन सब-वेरिएंट XE के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र और गुजरात में पहले कोरोना के XE Variant के दो मामले होने की आशंका थी, लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग में इसकी पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन अब भारत में पहली बार SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा XE वेरिएंट की पुष्टि कर दी गई है। INSACOG भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय परीक्षण प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है। हेल्थ एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों का कहना है इस बात का कोई सबूत नहीं है कि XE Variant से होने वाला कोविड संक्रमण अन्य वेरिएंट से अलग है।
यह भी पढ़ें : SC Order for Vaccination – सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, किसी को भी वैक्सीनेशन के लिए नहीं किया जाएगा मजबूर
नया XE Variant ओमाइक्रोन के वर्तमान में प्रभावी BA.2 वेरिएंट की तुलना में 10% अधिक संक्रामक पाया गया है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर के पीछे BA.2 वेरिएंट की भूमिका मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया देश में अभी तक बेहद कम रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट के बारे में पता चला है। ये सभी भौगोलिक रूप से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। कोई क्लस्टर गठन नहीं देखा गया है। देश में XE Variant का पहला पुष्ट केस किस राज्य में मिला है और उसका सैंपल किस राज्य में पता चला है इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।
Covid XE Variant : अधिकारी ने कहा कि दो राज्यों से पहले रिपोर्ट किए गए दो अपुष्ट मामलों में से महाराष्ट्र से XE Variant का नहीं था। INSACOG के साप्ताहिक बुलेटिन में XE की पुष्टि ऐसे समय में हुई है जब 12 राज्यों ने COVID मामलों में वृद्धि देखी है। कई राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। SARS-CoV-2 जीनोमिक्स एसोसिएशन (INSACOG) ने जीनोम सीक्वेसिंग के आधार पर कहा था कि भारत कोरोना वायरस के बहुत कम नए वेरिएंट पाए गए हैं और उनमें से किसी का भी स्थानीय या अन्य स्तर नहीं है। संक्रमण में वृद्धि देखी गई और इससे गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने का खतरा नहीं था।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------