नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Petition against ED and CBI : आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई में 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में ED और CBI के दुरुपयोग को लेकर याचिका दायर की है। याचिका में छापे और गिरफ्तारी के लिए गाइडलाइंस की मांग की गई है। इस मामले पर शीर्ष अदालत ने 5 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है। दरअसल, इन सभी 14 विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में कांग्रेस भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Insulted Democracy : राहुल गांधी ने लोकतंत्र का ‘अपमान’ किया, इसके लिए गांधी उपनाम वालों को दोष नहीं दे सकते: रिजिजू
Petition against ED and CBI : इन पार्टियों में कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड, भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव), नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, सीपीआई, सीपीएम और डीएमके शामिल हैं। कांग्रेस के नेता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि लोकतंत्र खतरे में है। वे मौजूदा जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं पर हैं। वे गिरफ्तारी से पहले और बाद की गाइडलाइंस की मांग कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------