
लुधियाना (वीकेंड रिपोर्ट) Road accident in Ludhiana : लुधियाना में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। 200 फुट मिसिंग लिंक रोड पर फ्लावर चौक के पास एक तेज रफ्तार कार (नंबर PB 28 H 3258) ने एक्टिवा सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास शर्मा के रूप में हुई है, जो धांदरा रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू का निवासी था और काम से घर लौट रहा था।
Road accident in Ludhiana : मौके से मिली जानकारी के अनुसार, कार की गति इतनी तेज थी कि वह एक्टिवा को 300 मीटर तक घसीटती हुई ले गई और कार का टायर भी फट गया, जिसे कार चालक कमलप्रीत सिंह जी.के. विहार धांदरा रोड, जो राहगीरों के अनुसार नशे की हालत में था, उसी हालत में मौके से फरार हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











