8 मार्च यानी इंटरनेशनल वूमंस डे के नाम से मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत दरअसल महिलाओं ने ही अमेरिका के न्युयोर्क शहर से अपने हक के लिए की थी। बाद में इसे संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक मान्यता प्रदान की। ये महिलाएं ही हैं जो हमें अपने हक के लिए लड़ना सिखाती हैं। इस साल इसकी थीम “वुमेन इन लीडरशिप: अचिविंग एन इक्वल फ्यूचर इन ए कोविड-19 वर्ल्ड” रखी गई है. हर साल थीम के जरिए इस दिन को खास बनाने की कोशिश की जाती है ताकि महिलाएं अपने आप को खास महसूस कर सके।
दुनिया भर में इसको औरतों के सम्मान प्यार और उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उत्सव के रूप में मनाया जाता है। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करें तो तो यह बताना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि महिलाएं सशक्त हुई है हम सभी जानते हैं कि आजकल की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं और अच्छे काम कर रही हैं। महिलाएं अपने आप में ही एक शक्ति का रूप है।इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में उनका ही सर्वाधिक योगदान है।
औरतें किसी से कम नहीं
वीमेन डे के उपलक्ष्य मे हमने रमनदीप कौर से बात की जोकि एनजीओ चलते है। उनके एनजीओ का नाम सरदार अजीत सिंह फाउंडेशन सोसाइटी है। वह स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हुई है। रमनदीप कौर को डिस्टिक लेवल पर जालंधर की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मानित किया गया । इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य क्रिएटिव , इनोवेटिव तरीके की गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना था।
उन्होंने बताया की वह बेकार और ख़राब पड़ी चीज़ो से बहुत सी खूबसूरत चीज़े बनती है। उनका खाली समय इन वेस्ट चीजों को चीज़ो को बनने मे निकलता है। उन्हें यह सब करना अच्छा लगता है। उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया कि उन्हें अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। औरत को अपने आप को कम नहीं समझना चाहिए। और उन्होंने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी।
इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीपीएम कप्तान मनजीत कौर ने पुलिस महिला कर्मियों के लिए हेल्थ सेमिनार लगाया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सेहत के लिए जागरूक करना है। पीपीएम कप्तान मनजीत कौर ने महिला दिवस पर महिलाओं को संदेश दिया कि महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए उसके प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए। स्वस्थ रहेंगी तभी वह अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सकेंगे।
पेशकश – दृति सूरी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------