नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Merry Christmas Wishes : 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस डे मनाया जाएगा. इस दिन लोग चर्च जाते हैं, अपने घरों को लाइटिंग से सजाते हैं, क्रिसमस ट्री घर लाते हैं, केक काटते हैं आदि। मान्यता है कि इस दिन यीशू का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में हर साल बड़े जोश और उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया जाता है। साथ ही इस दिन सांता क्लॉज बच्चों को उपहार देता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पार्टनर को खास शुभकामना संदेश भेजें-
फरिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी उम्मीदें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा!
Merry Christmas
हर किसी के दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस को हम सब करें वेलकम।
Merry Christmas
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार।
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार।
Merry Christmas
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ देकर जाएगा।
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना
इस सादगी संग यीशु के स्नेह में रहना।
Merry Christmas
हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।
Merry Christmas
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए।
सांता क्लॉज से हर दिन मिलाएं,
और हर रोज नए-नए तोहफे पाएं।
Merry Christmas
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------