
तिरुवनंतपुरम (वीकैंड रिपोर्ट): केरल में शराब की लत ने एक शख्स की जान ले ली। 35 वर्षीय इस शख्स ने कथित तौर पर शराब नहीं मिलने से हताश होकर आत्महत्या कर ली। थ्रिसुर का रहने वाला सनोज शराब नहीं मिलने से परेशान था। आम दिनों में वो दो से तीन दफे बार (शराब की दुकान) जाता था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में केरल सरकार ने बुधवार से शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है।
हालांकि इससे पहले केरल सरकार ने शराब को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखते हुए इसकी बिक्री जारी रखने को कहा था लेकिन विपक्ष के दबाव में उन्हें यह फैसला वापस लेना पड़ा। सरकार के इस फैसले को लेकर पिछले दो दिनों से सनोज परेशान था। वो काफी तनाव में दिख रहा था। आखिरकार शुक्रवार सुबह रस्सी से लटकती उसकी लाश बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को यह पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है। सगे-संबंधियों के बयान के आधार पर पुलिस भी यही मान रही है कि शराब नहीं मिलने से हताश सनोज ने रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











