जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट)- Now students will not be able to go on picnic… जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पिकनिक पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी किये गए। सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी विश्वंभर दास ने आदेश में कहा कि अगर कोई स्कूल छात्रों को पिकनिक पर ले जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Now students will not be able to go on picnic… यदि कोई घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी। जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग इसका जिम्मेदार नहीं होगा। वहीं शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रोे में कहीं न कहीं संदिग्ध लोगों के घूमने की या संदिग्ध गतिविधि की खबरें मिल रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------