जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : मार्च का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की तरह इस महीने में भी कई अहम व्रत- त्योहार पड़ेंगे. महाशिवरात्रि से लेकर होली और जानकी जयंती आदि जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार इसी महीने में पड़ेंगे. आइए आपको बताते हैं कि मार्च 2021 के महीने में किस दिन मनाया जाएगा कौन सा महत्वपूर्ण त्योहार.
मार्च 2021: व्रत एवं त्योहारों की सूची
02 मार्च 2021 : संकष्टी चतुर्थी
04 मार्च 2021 : यशोदा जयंती
06 मार्च 2021 : जानकी जयंती
08 मार्च 2021 : महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
09 मार्च 2021 : विजया एकादशी
10 मार्च 2021 : प्रदोष व्रत
11 मार्च 2021 : महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि
13 मार्च 2021 : फाल्गुन अमावस्या
14 मार्च 2021 : मीन संक्रांति
15 मार्च 2021 : फूलेरा दूज
17 मार्च 2021 : विनायक चतुर्थी
19 मार्च 2021 : स्कंद षष्ठी
20 मार्च 2021 : रोहिणी व्रत
21 मार्च 2021 : होलाष्टक
22 मार्च 2021 : मासिक दुर्गा अष्टमी
23 मार्च 2021 : शहीद दिवस
25 मार्च 2021 : आमलकी एकादशी
26 मार्च 2021 : प्रदोष व्रत
28 मार्च 2021 : होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा
29 मार्च 2021 : होली
30 मार्च 2021 : भाई दूज या भातृद्वितीया
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------