जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Voter Awareness Camps, ज़िला प्रशासन की तरफ से युवाओं को वोट बनाने सम्बन्धित जानकारी देने और Online/Offline Registration करवाने के लिए Jalandhar District के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 24 June 2021 से लगातार सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 तक वोटर जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए DC -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी Ghanshyam Thori ने बताया कि कुल 29 स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे है, जो कि ज़िले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग -अलग जनतक स्थानों पर चुनाव क्षेत्र सम्बन्धित स्वीप नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सैक्टर अधिकारी /बी.एल.योज़ द्वारा लगाए जाएंगे।
Voter Awareness Camps, उन्होनें आगे बताया कि यह कैंप विधान सभा चुनाव क्षेत्र फिल्लौर में S.D.M. दफ़्तर फिल्लौर, गोराया, नकोदर में नूरमहल, S.D.M. दफ़्तर नकोदर, हलका शाहकोट में मेहतपुर, एस.डी.एम. दफ़्तर शाहकोट, लोहियाँ ख़ास, मलसियाँ, हलका करतारपुर में करतारपुर, लांबड़ा, किशनगढ़, जंडू सिंघा, हलका जालंधर पश्चिमी में गुरू रविदास चौक, फ़ुटबाल चौक, हलका जालंधर केंद्रीय में DC दफ़्तर सुविधा केंद्र, BMC, लद्धेवाली, हलका जालंधर उतरी में अपहिज आश्रम, न्यू सब्ज़ी मंडी, दोआबा चौक, रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट में रामा मंडी, हलका जालंधर कैंट, जंडियाला, माडल टाऊन, बस स्टैंड और हलका आदमपुर में आदमपुर, अलावलपुर और भोगपुर में लगाए जाएंगे।
Thori ने सम्बन्धित आधिकारियों को इन कैंपों में COVID-19 सम्बन्धित जारी आदेशों और सुरक्षा सावधानियों की पालना को यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए ज़िले के युवाओं को वोट बनाने सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने और Online/Offline Registration करवाने के लिए इन Camps का लाभ लेने का न्योता दिया।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
ज़िला संपर्क केंद्र भी किया गया स्थापित
यह भी बताया गया कि ज़िला चुनाव दफ़्तर, जालंधर में वोटर Helpline Number 1950 के साथ ज़िला संपर्क केंद्र स्थापित किया गया है, जहाँ नियुक्त Data Entry Operators की तरफ से सभी काम वाले दिनों दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक Online/Offline वोट Registration Process के बारे में जानकारी दी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------