
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Varinder Ghuman died due to negligence of Fortis Hospital : बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मण की मौत को लेकर परिवार ने बयान जारी किया है। घुम्मण के भतीजे ने बताया कि वह सर्जरी के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे, जहाँ दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान घुम्मण की मौत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे अस्पताल में काफी हंगामा मच गया है। वीडियो में दावा किया गया है कि परिवार डॉक्टर से उनकी मौत का वीडियो मांग रहा था, लेकिन वह वीडियो नहीं दे रहे थे। इससे काफी हंगामा हुआ।
उनका दावा है कि डॉ. शिवम ने उन्हें बताया था कि इलाज के दौरान मौजूद सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी खत्म करके चले गए हैं। परिवार का आरोप है कि वरिंदर की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने कहा कि वरिंदर का शरीर नीला पड़ गया था। उनका आरोप है कि परिवार से सलाह लिए बिना ही शव को पैक कर दिया गया। उन्होंने अस्पताल में तीन घंटे तक इलाज के दौरान हुई मौत की रिकॉर्डिंग की मांग की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











